U-23 विश्व चैम्पियनशिप: कांस्य पदक से चूके साजन भानवाल, रेपेचेज दौर में






तीन बार के विश्व जूनियर चैम्पियनशिप पदकधारी साजन भानवाल (ग्रीको रोमन , 77 किग्रा) को यूडब्ल्यूडब्ल्यू अंडर-23 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक मुकाबले में रविवार को हार का सामना करना पड़ा जबकि रवि (97 किग्रा) के पास रेपेचेज दौर में पदक जीतने का मौका होगा। तुर्की के सेरकान अक्कोयुन कांस्य पदक मुकाबले में भानवाल पर भारी पड़े