KBC 11: खेल से जुड़े सवाल को हल नहीं कर पाए वीरेन्द्र सहवाग और दुती,

'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 11 के हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में खेल जगत की हस्तियां नजर आईं। जिसमें क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और भारत की दो शानदार एथलीट हिमा दास और दुती चंद का नाम शामिल है। अमिताभ बच्चन ने इन तीनों के साथ 'केबीसी' शुरू किया। इस दौरान बिग बी ने इन तीनों से खेल जगत से जुड़ा एक सवाल किया, हैरानी वाली बात तो यह है कि इनमें से किसी को भी इसका जवाब नहीं पता था।